5G के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है



आने वाला समय 5G का है, यानी मोबाइल नेटवर्क की पांचवीं जेनेरेशन – और ये पहले के मोबाइल नेटवर्क्स से बिल्कुल अलग होने वाला है| ये नई तकनीक आपके इंटरनेट इस्तेमाल करने के अनुभव को बदलेगी ही, आपके रोज़मर्रा के काम भी बेहद आसान कर देगी|  हम साल 2021 में पहुंच चुके हैं और 5G को लेकर पिछले करीब 2 सालों से चर्चा हो रही है और अब चीन, जापान, अमेरिका और यहां तक कि दक्षिण कोरिया जैसे- देशों में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है|


भारत में 4G नेटवर्क कामयाब होने के बाद लगभग सभी टेलीकॉम कम्पनियां 5G नेटवर्क लांच करनें की तैयारी में है| दरअसल 5G पर चर्चा के बीच कई लोग यह जानने के लिए जरूर उत्सुक होंगे, कि 5G टेक्नोलॉजी आखिर क्या है ? आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि भारत में 5G नेटवर्क आने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हम कितनी स्पीड में इस्तेमाल कर पाएंगे|

Jio और Airtel के 5G नेटवर्क में फ़ास्ट स्पीड किसकी होगी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल
5G नेटवर्क क्या है | लाभ | स्पीड क्या होगी | 5G Technology In Hindi

 Jio Vs Airtel : टेलिकॉम कंपनियां Bharti Airtel और Reliance Jio भारत में तेजी से 5G नेवटवर्क को रोलआउट करने की दिशा में काम कर रही है। दोनों कंपनियां देशभर के अलग शहरों में 5G ट्रायल कर रही है। Airtel ने हाल ही में हैदराबाद में 5G का लाइव डेमो दिया था। Airtel नॉन स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर भरोसा करती है, जबकि Jio स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क पर काम कर रही है। दोनों की तकनीक में थोड़ा सा अंतर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर दोनों कैसे काम करती है और इनमें से कौन है बेस्ट?

First Cities getting 5G in India:

5G सर्विसेज को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं और हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का पहला फेज (5G Spectrum Auction) पूरा किया है. इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रहा है कि भारत में 5G सेवाओं को किस दिन जारी (5G India Launch Date) किया जाएगा, इसकी कीमत (5G India Price) कितनी हो सकती है और सबसे पहले किन शहरों में (5G India in which Cities) इस सेवा को रोलआउट किया जा रहा है. आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।





इस दिन रोलआउट की जा सकती हैं 5G सेवाएं!

जहां अब तक 5G सेवाओं को 15 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा था, अब खबरें आ रही हैं कि 29 सितंबर को 5G सेवाएं जारी की जा सकती है. दरअसल, 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 का उद्घाटन किया जा रहा है. खबरों की मानें तो इसी मौके पर भारत में 5G सेवाओं को भी जारी कर दिया जाएगा. 

इस पोस्ट को भी देखें 

Cyber War: साइबर युद्ध और ट्रोलिंग पर एक केस स्टडी


किन शहरों को सबसे पहले मिलेगा 5G

आइए जानते हैं कि भारत में 5G रोलआउट के पहले फेज में किन शहरों को शामिल किया गया यानी सबसे पहले किन शहरों में 5G सेवाओं को जारी किया जाएगा. पहले फेज में अहमदाबाद, गांधीनगर, गुरुग्राम, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे, ये तेरह शहर हैं. इन शहरों में रहने वाले लोगों को 5G अनुभव करने का मौका सबसे पहले मिलेगा. 



डीएनए हिंदी: 4G के बाद देश अब 5G नेटवर्क (5G Network) का इंतजार कर रहा है. इस संबंध में अब स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के बीच 5G स्पेक्ट्रम (5G Spectrum) का बंटवारा हो चुका है. इसके चलते लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर 5G की शुरुआत कब होगी. वहीं 5G स्‍पेक्‍ट्रम हासिल करने में प्रमुख रही भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ऐलान किया है कंपनी इस महीने यानी अगस्त में 5G नेटवर्क की शुरुआत कर देगी जो कि लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

5G का निष्कर्ष 

दरअसल, एयरटेल ने ऐलान किया है कि इसी अगस्त 2022 में ही देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए उसने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए है. इसको लेकर एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी. हमारे नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5G कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनिया भर के बेस्‍ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी."